कविताओं ,चित्रों और घरौंदा बनाकर दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

लखनऊ । विलुप्त हो रहीं गौरैया के संरक्षण व भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों को दाना और पानी पहुंचाने के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा 19 मई से 9 जून 2024 तक  21 दिवसीय आओ गौरैया बचाएं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।

मई 29, 2024 - 15:32
 0  12
कविताओं ,चित्रों और घरौंदा बनाकर दिया गौरैया संरक्षण का संदेश
कविताओं ,चित्रों और घरौंदा बनाकर दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

अभियान के अंतर्गत बच्चों से  पौधा रोपड़ करते फोटो, गौरैया संरक्षण पर पेंटिंग और घरौंदा बनाकर भेजने को कहा गया था। गौरैया को सुरक्षित और सुंदर आशियाना देने की इस मुहिम में 100 से अधिक बच्चें हिस्सा ले चुके हैं।इसी के साथ बच्चें कबाड़ के समान कोल्ड्रिंक बोतल ,दफ्ती के डिब्बे ,रस्सी , अखबार , थर्माकोल आदि से गौरैया का घरौंदा बनाकर इस अभियान में उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहें हैं ।

इस मुहिम के संयोजक शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि गौरैया संरक्षण अभियान के अंतर्गत  काव्यपाठ का आयोजन किया गया। जिसमें नन्ही प्रतिभाओं आन्या चौरसिया ,मैत्री शुक्ला ऐशनी श्रीवास्तव, गनीव सलूजा, नित्या गुप्ता  ने अपनी कविताओं के माध्यम से घर की छत पर दाना पानी रखने , घर के आस पास पेड़ पौधे लगाने के साथ  प्रकृति पशु पक्षियों के प्रति लगाव का संदेश दिया। अभियान का समापन 9 जून को मिट्टी के वर्तन और घरौंदा वितरण के साथ 21 दिवसीय अभियान का समापन होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow