मुस्लिम इज्तिमाई निकाह कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्पन्न 

लखनऊ। मुस्लिम इज्तिमाई निकाह कमेटी के अध्यक्ष सलीम अहमद राईनी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) का आयोजन 26 मई, रविवार को सुबह 11:00 बजे मेज़बान होटल, पुराना आरटीओ कार्यालय, लाटूश रोड, लखनऊ में किया गया।

मई 26, 2024 - 16:10
 0  14
मुस्लिम इज्तिमाई निकाह कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्पन्न 
मुस्लिम इज्तिमाई निकाह कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्पन्न 

यह विवाह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से होता आरहा हें. सलीम अहमद राईनी यह नेक कार्य कर रहे है। मौलाना मेहबूब आलम साहब नदवी ने निकाह के फर्ज निभाए। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि निकाह एक रस्म है जो हर धर्म में अलग-अलग तोर पर निभाई जाती है, इसलिए जब तक आदमी और औरत की शादी नहीं हो जाती, तब तक वह एक दुसरे के लिए ना महरम रहता है.

उन्होंने कहा कि शादी एक फर्ज है जिसे पूरा करने पर इंसान का आधा ईमान पूरा हो जाता है।इसी लिए आप स० ने फ़रमाया है की शादी मेरी और मेरे ख़लीफ़ाओं की सुन्नत है, और एक हदीस है कि शादी ईमान का आधा हिस्सा है.  अपने बच्चों की शादी समय पर करें सामाजिक कार्य कर्ता संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अफाक ने शादी को आसान बनाने के संबंध में कहा कि सभी को अपने बच्चों की शादियां रीति-रिवाजों और परंपराओं से मुक्त हो कर कर नी चाहिए, अनावश्यक खर्च न करें ताकि हमारे गरीब भाई-बहनों को परेशानी का सामना करना ना पड़े. डॉ० अनीस अंसारी, पीसीएस, मुंतूर अहमद, मौलाना अली हुसैन कुमी, वी केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मोईद, डॉ. मोहम्मद फिरोज अल हुदा, कारी मोहम्मद शारिक रजा अल हुदा, सैयद जलालुद्दीन, रफी अहमद, अफजल बिल्डर, जियाउल्लाह सिद्दीकी नदवी, तारिक सिद्दीकी, अब्दुल नासिर नासिर, वसीम हैदर, मुर्तजा अली, यूनुस सिद्दीकी, हजरत सैयद शाह आरिफ मियां नक्शबंदी कादरी अशरफी, इरशाद अहमद सिद्दीकी, मौलाना मुस्तफा मदनी नदवी, शहजादे मंसूर अहमद, वसीम भाई, मुहम्मद शफात, सैयद फैजी, मुहम्मद आरिफ, अब्दुल अहद कुरेशी, मुहम्मद कैफ, फैजुद्दीन सिद्दीकी, खालिद रजा, मोहसिन, मुहम्मद बिलाल रानी, शकील अहमद, सरताज अली, अयाज सिद्दीकी, अबरार अली, सुदरत अंसारी, मन्ने खान, मुहम्मद इकराम, सीमा खान, राणा, बहन फरीदा, रोशन जहां , सामिया फातिमा, शाहनाज सुदरत और घिरीरा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow