एलपीसीपीएस के नाम रही जीनियम इण्टरनेशनल की ट्राफी

आर एल पाण्डेय लखनऊ। लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, विनम्र खंड, गोमती नगर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव जीनियम इण्टरनेशनल 6.0 का समापन मंगलवार को हुआ‌। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात फैशन डिजाइनर आसमां हुसैन और विशिष्ट अतिथि डाॅ नलिना सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय ने विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की। 126 अंकों के साथ जीनियम इण्टरनेशनल की ट्राफी लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (एलपीसीपीएस) के नाम रही। 

फ़रवरी 13, 2024 - 17:15
 0  15
एलपीसीपीएस के नाम रही जीनियम इण्टरनेशनल की ट्राफी


कार्यक्रम में संस्था के महाप्रबंधक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डाॅ. एसपी सिंह, मुख्य प्रसाशिका एवं पूर्व एमएलसी कांति सिंह, निदेशिका गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, प्रतापगढ़ सदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, रमेश यादव, संस्थान के डीन प्रो. लक्ष्मी शंकर अवस्थी समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे। 

तीन दिन तक चलने वाले जीनियम इण्टरनेशनल में करीब 100 काॅलेज और विश्वविद्यालयों के दो हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गायन आदि सहित 42 विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इस इण्टरनेशनल फेस्ट में 18 देशों के 40 से अधिक बच्चों ने भी हिस्सा लिया। 

श्री लंका, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, नमीबिया, कंबोडिया, माॅरीसस, युगाण्डा, तंजानिया, केन्या, यूथोपिया, अंगोला, नाइजीरिया, गाम्बिया और इराक आदि देशों के प्रतिभागी जीनियम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दो लाख आठ हजार रुपये के चेक भेंट किये गए। साथ ही 448 प्रतिभागियों को मेडल्स और 104 प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow