थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की 01 अदद कार को बरामद करते हुये 03 शातिर वाहन चोर / अभियुक्त गिरफ्तार 

अगस्त 2, 2024 - 02:49
 0  14
थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की 01 अदद कार को बरामद करते हुये 03 शातिर वाहन चोर / अभियुक्त गिरफ्तार 

आर एल पांडेय 

लखनऊ। थाना सैरपुर पुलिस द्वारा टीम द्वारा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर से चोरी हुईकार हुडंई गेस्ट (प्राइम) को बरामद करते हुये किया गया 03 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को मा०न्यायालय रवाना किया गया।

अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 31/07/2024 को उ0नि0  संदीप कुमार मिश्रा मय हमराह के उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश
के अनुपालन में देखभाल क्षेत्र मामूर होकर संदिग्ध व्यक्ति वाहन के चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर आरएस लॉन के पास तीन व्यक्ति ग्रे कलर की हुडंई कार में बैठकर आते हुए दिखाई दिए जिन्हे मुखबिर ने इशारा करते हुए बताया कि उक्त कार चोरी की है और यह तीनों व्यक्तियो द्वारा चोरी की गयी। कार को कही बेचने की फिराक में है। यादव चौराहा की ओर आने वाली ग्रे कलर की हुडंई कार को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किये कि उक्त कार में सवार तीन व्यक्ति कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे कि तभी पुलिस वालों द्वारा एक बारगी दबिश देकर कार सहित तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया पकडने पर बताया कि साहब हमारे पास चोरी की कार है जिसे आज हम लोग बेचने जा रहे थे थे एवं हम लोगों के पास इस गाड़ी का कोई कागजात नही है आप लोगों को देखकर डर कर इसीलिए भाग रहे थे पकड़े गए व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम 1. मोहम्मद अतीक पुत्र मोहम्मद सफी निवासी बरदगी कला थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पैंट के बायी तरफ से 20 रूपये नगद बरामद हुआ एवम दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम श्रवण पुत्र रमेश निवासी बरदगी कला थाना इटौजा ज० लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पहने पैंट के बायी जेब से 50 रु0 के 02 नोट नगद बरामद हुआ एवं एक मोबाइल ओप्पो कंपनी बरामद हुआ व तीसरे व्यक्ति ने अपने नाम 3. दाता राम पुत्र रामलखन नि० लहू रिवान थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र 25 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से 100 रूपये की 02 नोट नगद बरामद हुआ एवं मोबाइल वीवो बरामद हुआ एवं कार सवार तीनों व्यक्तियों के कब्जे से एक अदद कार हुडंई गेस्ट (प्राइम) UP14AQ0130 ग्रे कलर बरामद हुई। बरामद कार के प्रपत्र तलब किए तो गलती की मांफी मांगते हुए बताया कि यह कार हम तीनों ने मिलकर थाना क्षेत्र मिश्रिख से दि० 28/07/2024 को चोरी की थी कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब आज हम तीनों मिलकर उक्त कार को बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम तीनों लोग चोरी करके कुछ समय रखने के बाद बेचकर अपना खर्चा चलते हैं। बरामद कार के संबन्ध मे थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर से जानकारी लिया तो पता चला कि कार हुडंई गेस्ट (प्राइम) UP14 AQ 0130 के संबन्ध में मु0अ0सं० 252/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है। परिवहन एप्प व मिश्रिख थाने से प्राप्त सूचना के आधार  पर वाहन उपरोक्त के धारक स्वामी से जानकारी हेतु सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किया तो बताया कि मेरी कार हुडंई गेस्ट (प्राइम) UP14AQ 0130 को दि0 28/07/2024 को सिधौली रोड़ कस्बा मिश्रिख से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। पकड़े गए व्यक्तियों का यह कृत्य जुर्म धारा 317(2) बीएनएस का अपराध है अतः अपराध बोध कराते हुए तीनों व्यक्तियों को समय 23.50 बजे बाकायदा वाजाफ्ता पुलिस हिरासत संरक्षण में अन्तर्गत धारा 35(1) बीएनएसएस में गिरफ्तारी प्रावधान का अनुपालन करते हुए लिया गया गिरफ्तारी मेमो विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow