हरे पेड़ों का हो रहा कटान, अधिकारी बन रहे अंजान
निर्मल सैनी मलिहाबाद, लखनऊ।राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाने मलिहाबाद,माल,रहीमाबाद थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान रोकने हेतु वन विभाग नतमस्तक नजर आ रहा है।
लगातार थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान होता नजर आ रहा है।शासन से लेकर प्रशासन तक पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कराने का प्रयास कर रहा है। वहीं, कुछ लोग धड़ल्ले से बिना किसी डर के हरे व छायादार पेड़ों का कटान कर रहे है और उन्हें वाहन में भरकर धर्मकांटा पर ले जा रहे हैं। हरे पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं।
देश में पर्यावरण को सुधारने व संतुलित बनाए रखने के लिए देश भर में पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर आम जन के साथ ही सरकारी विभागों द्वारा सैकड़ों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च हो जाते है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बिना किसी रोक के हरे पेड़ों का कटान कर रहे है और जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाने मलिहाबाद,रहीमाबाद,माल क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित पेड़ों का कटान जारी है।वन विभाग कटान पर रोक लगाने के नाकाम साबित हो रहा है। जहां भारत सरकार पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगवा रही है वहीं पर्यावरण के कुछ दुश्मन हरियाली को मिटाने पर लगे हैं। ऐसा ही कुछ ठेकेदार चंद पैसों के लालच में हरियाली को मिटाने पर तुले हैं।
What's Your Reaction?