lucknow news - श्री अन्न,एक मूल्य वर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार' विषय पर संगोष्ठी आयोजित
विज्ञान संगोष्ठी 2023 राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ परिसर में संपन्न हुई
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ परिसर में संपन्न हुई जिसमें 70 रिकॉर्ड संख्या में विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का विषय - ' श्री अन्न ,एक मूल्य वर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार ' था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार के निर्देशन में धीरेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ द्वारा की गई।संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ,द्वारा अनाजों की विशेषताओं एवं उपयोगिता का विस्तृत वर्णन किया गया। प्रवक्ता एवं संयोजक डॉ अरविंद कुमार वर्मा द्वारा मोटे अनाजों के प्रोत्साहन हेतु वर्तमान सरकार की नीतियां की जानकारी दी गई। संगोष्ठी का परिणाम निम्नवत रहा-
1)- प्रथम स्थान - नौवीं कक्षा की कुमारी शिखा प्रजापति, एस0एस0जे0डी0 इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज, लखनऊ
2- द्वितीय स्थान -दसवीं कक्षा की कुमारी तृप्ति रावत ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद लखनऊ।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि आज की जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसके तिथि और स्थल की घोषणा जल्द ही संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा की जाएगी।
What's Your Reaction?