लखनऊ नगर निगम नींद से जागो इस्माइलगंज वार्ड एक और वार्ड दो में रोड की हालत काफ़ी ख़राब
लखनऊ - लखनऊ के सुरेन्द्रनगर के इस्माइलगंज वार्ड एक और वार्ड दो में रोड की हालत काफ़ी ख़राब है जिसकी वजह से आये दिन मोटरक्सिकल गिर जाती है रोड से लगे गटर के ऊपर पत्थर ना होने के कारण कई बार कार नाली में फाड़ जाती है

इस्लामिलगंज निवासियों के अनुसार वे एक लंबे अरसे से शिकायत करते आ रहे है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जाता है साथ ही अगर कभी गटर की सफ़ाई की जाती भी है तो गटर की गंदगी को रोड पर भी छोड़ दिया जाता है पिछले बुधवार को इसकी एक बार फिर से शिकायत की गई लेकिन नगर निगम ने रोड मेंटेनेंस की बजे नाली की सफ़ाई की शिकायत रजिस्टर कर ली जिसके बाद गुरुवार को फिर से शिकायत की गई लेकिन चार दिन बाद भी जब नाली की सफ़ाई के कर्मचारी आये तो पता चला की ये शिकायत भी नगर निगम ने नाली सफ़ाई की ही रजिस्टर की है क्या इसको नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही माना जाये खुली गटर और टूटी सड़क क्या किसी बड़े हादसे की और इशारा नहीं कर रही है
What's Your Reaction?






