विज्ञान फाउंडेशन ने कराया 180 किशोरियों को राज्य संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण
शुभम कश्यप लखनऊ। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर विज्ञान फाउंडेशन द्वारा शहर की 180 किशोरियों को राज्य संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें 18 एवं 19 अप्रैल को राज्य संग्रहालय लखनऊ में विज्ञान फाउंडेशन व अजीम प्रेम जी फेलिंथ्रोपिक इनिशिएटिव के संयुक्त तत्वाधान में
‘गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स ’ कार्यक्रम के तहत राज्य संग्रहालय एवं लोक कला संग्रहालय लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण कराया गया इस भ्रमण में कार्यक्रम से जुड़ी तेजस्विनी समूह की 180 किशोरियों ने प्रतिभाग किया, इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य किशोरियों को एतिहासिक धरोहर से जुड़ी विभिन्न कला, संस्कृति और ऐतिहासिक विषयों के बारे में मूर्तियाँ, पुरातात्विक अवशेष, पेंटिंग्स, विभिन्न युगों के इतिहास, संस्कृति और कला आदि के बारे में जानकारी प्रदान करना एवं आगे की पीढ़ियों को इस धरोहर के महत्व को समझाना था । यह भ्रमण विभाग से डॉ अनीता चौरासिया द्वारा कराया गया एवं परियोजना कि तरफ से धर्मेंद्र शिवानी, मीना एवं सरिता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?