लखनऊ के कंचनपुर मटिहारी में दिनदहाड़े हुई चोरी, फिर भी एफआईआर दर्ज होने में लगे चार दिन

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में लूट और हत्या की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, जिससे पुलिस की जिम्मेदारी और इलाक़े में मुस्तैदी की पोल खुल रही है। हाल ही में एक बड़ी चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

जून 9, 2024 - 22:47
 0  29
लखनऊ के कंचनपुर मटिहारी में दिनदहाड़े हुई चोरी, फिर भी एफआईआर दर्ज होने में लगे चार दिन
लखनऊ के कंचनपुर मटिहारी में दिनदहाड़े हुई चोरी, फिर भी एफआईआर दर्ज होने में लगे चार दिन

राजनगर कंचनपुर मटिहारी के मकान नंबर 97 में 5 जून को दिनदहाड़े चोरी हुई। मकान मालिक सौरभ गुप्ता के अनुसार, 13 मई से उनके पिता, पत्नी, और बच्चे अपने गाँव आज़मगढ़ में थे और सौरभ रोज़ सुबह 9 बजे अपने ऑफिस, जो बीकेटी में स्थित है, जाते थे और रात को करीब आठ बजे वापस आते थे। इस ही बात का फायदा उठाते हुए, 5 जून को चोरों ने उनके घर में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया, जिसमें करीब पंद्रह से बीस लाख की ज्वेलरी और पंद्रह हजार कैश चोरी हुआ।

सौरभ जब रात को घर आए तो उन्होंने घर का दरवाज़ा खुला देखा और तुरंत पास की पुलिस चौकी से संपर्क किया। कमाल की बात यह है कि इस केस में चौकी इंचार्ज, एसएचओ से लेकर एसीपी तक घटना स्थल पर पहुँचे, लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज होने में चार दिन लग गए।

चिनहट थाना एसएचओ अश्वनी चतुर्वेदी के मुताबिक, शिकायत पहले चौकी इंचार्ज को दी गई थी और बाद में थाने में दी गई, जिससे देरी हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस केस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पड़ताल की जा रही है।

इस घटना ने न केवल इलाके के निवासियों को भयभीत किया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले को सुलझा पाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow