ए.टी.एम बदलकर ए.टी.एम से रुपये निकालने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

जून 11, 2024 - 02:51
 0  10
ए.टी.एम बदलकर ए.टी.एम से रुपये निकालने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

(आर एल पांडेय )

लखनऊ। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा Security Guard के ड्रेस में धोखे से ए.टी.एम बदलकर ए.टी.एम से रुपये निकालने वालेअभियुक्त विनीत कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी कमौली थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी उम्र 32 वर्ष को पालिटेक्निक चौराहा पिंक बूथ के पास थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि थाना स्थानीय पर दिनाँक 09.06.2024 को वादी मुकदमा अनिल कुमार श्रीवास्तव निवासी 9/843 इंदिरानगर लखनऊ की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात व्यक्ति जोकि (सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस) के द्वारा वादी से एटीएम कार्ड बदल कर 20,000/- रूपये तथा 10,000/- रूपये की शॉपिंग कर (कुल 30,000 रूपये) का फ्रॉड़ कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 0243/2024 धारा 420/411 भादवि पंजीकृत किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow