पुलिस के लिए जी का जंजाल बनी प्रेमी युगलों की जोड़ी, अपराधी ढूंढें या प्रेमी युगल
निर्मल सैनी
मलिहाबाद, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में घर से भागने के मामलों ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। पुलिस को अपना बड़ा समय प्रेमी युगलों को खोजने में बीतता है। पीड़ित परिवार, राजनीतिक दबाव, अधिकारियों के प्रेसर के कारण थाने के पुलिसकर्मियों को इन प्रेमी युगलों के पीछे बड़ा समय खपाना पड़ता है और अपराधियों के पीछे दबाव बनाने में वे पीछे रह जाते हैं। कई मौकों पर तो भाग कर शादी करने वाले प्रेमी युगल परिजनों से जान का खतरा बता कर पुलिस सुरक्षा मांगने पहुंचते हैं। ये मामले पुलिस को अधिक परेशान कर रहे हैं।माल थाना क्षेत्र में घर से लड़की के लापता होने के मामले चल रहे हैं। पीड़ित परिवार आरोपी लड़के पर अपनी लड़की को बहला- फुसला कर भगाने का आरोप लगा कर अपहरण का मुकद्दमा दर्ज करवा दे रहे हैं।
पुलिस विभाग की मानें तो ऐसे मामलों में दवाब हर तरफ से आ रहा है। थाना प्रभारी पर पीड़ित परिवार और राजनीतिक प्रेसर रहता है। इस प्रकार के मामलों की जांच का जिम्मा लेने से हर कोई बचता दिखने लगा है।
बच्चों की बात सुनें परिजन, कम होंगे मामले : इस मामले में जो नाबालिग लड़की बरामद की जाती है उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा जाता है। उसे 164 के तहत कोर्ट में बयान करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाता है। अगर लड़की मना करती है तो कोर्ट के आदेश पर नारी निकेतन भेज दिया जाता है।पुलिस सूत्र के मुताबिक परिवार बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करे। उनके दिल की बात सुने और उनकी समय- समय पर काउंसिलिंग करते रहें तो ऐसे में बच्चों के भटकने की स्थिति पैदा नहीं होगी। बच्चे अपने कैरियर पर ध्यान देंगे।
What's Your Reaction?