चोरी से चल रही कटिया को लेकर छापा मारा, गुसाए ग्रामीणों ने थाना घेरा
बीकेटी तहसील क्षेत्र के इटौंजा कोतवाली इलाके मे बिजली विभाग ने चोरी से चल रही कटियाको लेकर छापा मार दिया
अपराध संवाददाता
लखनऊ। राजधानी बीकेटी तहसील क्षेत्र के इटौंजा कोतवाली इलाके मे बिजली विभाग ने चोरी से चल रही कटियाको लेकर छापा मार दिया जिससे कुछ विद्युत कनेक्शन भी काट डाले गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया और जायदा भीड़ के चलते बिजली विभाग के अधिकारियों ने 112 पर कॉल करके मामले का संवाद बताते हुए पूरी घटना नोट कराई जिससे कुछ हाथापाई का कर ली पुलिस विभाग ने दोनो पक्षों को थाने को उठा ले गई कुछ देर बाद ग्रामीण और महिलाएं बड़ी संख्या मे इटौंजा कोतवाली पहुंच गई और थाने को घेर लिया काफी शोर शराबा करने लगी तो थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को शांत कराया और मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया थाना प्रभारी इटौंजा मारकंडे यादव के मुताबिक मामले में दोनो तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है मामला निराधार दोनो पक्षों को शांत करा दिया गया है
A M LIVE LINK
https://youtube.com/shorts/SJ6II2oAfEs?feature=share
What's Your Reaction?