अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप
टौंजा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके मे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से आसपास के लोगो मे सनसनी का माहौल बन गया
अपराध संवाददाता
लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके मे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से आसपास के लोगो मे सनसनी का माहौल बन गया ग्रामीणों द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को बताते हुए कहा की एक खेत मे महिला का अज्ञात शव पड़ा है
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी इटौंजा और मय पूरी पुलिस फोर्स घटना स्थल।पर पहुंचने के बाद अपराधिक एरिया को सील करते हुए घटना स्थल पर विधि विज्ञान टीम और डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया जांच के सैंपल लेने के बाद पुलिसिया कार्यवाही करते हुए शव के शिनाकत करने प्रयास करते हुए आस पास के लोगो से जानकारी जुटाई जा रहीं है वहीं प्रथम दृष्टया महिला के शरीर पर चोट निशान मिले है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रहीं है शव की पहचान हेतु पुलिस सेल और सोशल मीडिया पर जानकारी डाल दी गई है जिसमे महिला की उम्र लगभग। ( 29) प्रतीत होती है उसके शरीर पर काफी चोट के गहरे घाव मिले है जांच चल रही पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी
What's Your Reaction?