शिक्षक ने बाप की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ाया
लखनऊ संवाददाता
लखनऊ: महर्षि विश्वविद्यालय के अध्यापक ने किया सुसाइड।पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी तीसरी मंजिल पर गोली।अभय किशोर काफी समय से चल रहा था बीमार, पिता की पिस्टल से किया सुसाइड।पुलिस को घटनास्थल से नहीं बरामद हुआ कोई सुसाइड नोट, जांच जारी। पिता प्रॉपर्टी का करते हैं काम, जिनके नाम पर पिस्टल का लाइसेंस है जारी।मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बाल निकुंज स्कूल के पास का मामला।।
What's Your Reaction?