डिप्रेशन मे प्रॉपर्टी ब्रोकर ने खुद को अवैध तमंचे उड़ाया

Sep 20, 2024 - 06:52
 0  29
डिप्रेशन मे प्रॉपर्टी ब्रोकर ने खुद को अवैध  तमंचे  उड़ाया

लखनऊ: राजधानी लखनऊ मे गोमती नगर विस्तार  इलाके मे एक जमीन के दलाल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली  किसी बात को लेकर वह काफी डिप्रेशन मे गोली मार ली परिजनों ने कमरे मे देखा की सोनू का शव खून से लथपथ पड़ा है जिसकी। मौके पर। मौत भी हो चुकी है फायर  की आवाज सुनते ही आसपास के लोगो हड़बड़ी मच गई मृतक सोनू उर्फ राघवेंद्र (29)  लखीमपुर का मूल रूप से रहने वाला था 

यहां लखनऊ मे अपने पूरे परिवार के साथ गोमती नगर मे रह रहा था यह घटना बीती रात की है मृतक सोनू नशे की गोलियां का घातक आदि था जिसको पूरा दिन नशे मे रहकर दिन बिताना पड़ता था  जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी परिजनों ने देखा की सोनू ने अपने पास रखे असलहे से कनपटी पर लगाकर गोली मार ली  परिजनों द्वारा पूरे  मामले का संवाद फोन के जरिए स्थाइनी  पुलिस  महकमे को बताई गई घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोग टीम ने एरिया की घेराबंदी करते हुए अवैध पिस्टल को कब्जे मे लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव  को पीएम मुख्यालय भेज दिया पुलिस की पूछताछ में परिजनों द्वारा यह बताया गया कि किसी बात को लेकर एक महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे जिससे बीती रात कमरे में सुनसान अकेला देखकर खुद को गोली मार ली  घटना स्थल पर  डीसीपी और थाना प्रभारी गोमती नगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक मृतक राघवेंद्र विवाहित था  जोकि अवैध तमंचे से गोली मार ली परिजनों द्वारा पता चला कि कुछ समय पहले इनके पिता की मृत्यु हो गई थी जिससे वह पूरे परिवार के साथ लखनऊ में किराए पर रह रहा था

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow