चौक में दीप उत्सव: नव संवत्सर का भव्य स्वागत
लखनऊ के चौक आनंदी माता मंदिर में 5001 दीपों से होगा नव संवत्सर का भव्य स्वागत।

लखनऊ:
नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर लखनऊ के चौक स्थित आनंदी माता मंदिर प्रांगण में 29 मार्च 2025 को शाम 6 बजे से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 5001 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, जो एक अद्वितीय और मनोहारी दृश्य होगा।
इस कार्यक्रम में भजन संध्या, नवदुर्गा की झांकी और 5001 दीपक एक साथ जलाए जाएंगे, जो भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रोशनी करेंगे। इसके अलावा, पूरे चौक चौराहे को भी सजाया जाएगा। यह कार्यक्रम लोगों को भारतीय नव वर्ष धूमधाम से मनाने के लिए प्रेरित करेगा, और हर घर और बाजार को रोशनी से सजाने का संदेश देगा।
यह जानकारी समाजसेवी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने दी।
चौक आनंदी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, पार्षद अनुराग मिश्रा, आनंदी वाटर पार्क के पंकज अग्रवाल, चौक सर्राफा एसोसिएशन, चौक व्यापार मंडल, युवा मंडल, चौक होलिकात्सव समिति, श्री पब्लिक रामलीला कमेटी, शिशु बाल रामलीला, बाथम वैश्य सभा लखनऊ, लखनऊ चिकन एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन, आनंदी परिवार और समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे और हिंदी नव वर्ष की पूर्व संध्या का आनंद लेंगे।
What's Your Reaction?






