निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत पर करें सम्पर्क
जैनुल आब्दीन प्रयागराज।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल,स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 51-फूलपुर एवं 52-इलाहाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण का आगमन हो गया है। जिनका अवस्थान स्थल सर्किट हाउस प्रयागराज है
। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर के लिए डा.(टीएमटी) बी.माहेश्वरी प्रेक्षक सामान्य नियुक्त की गई है। जिनका दूरभाष नंबर 0532- 2990411 तथा मोबाइल नंबर- 9118750278 है। 52- इलाहाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए डा.मानिक गुरसाल प्रेक्षक सामान्य नियुक्त किए गए हैं। जिनका दूरभाष नंबर-0532-2990412 तथा मोबाइल नंबर - 9129550278 है। राजनैतिक दल,निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार एवं जन-सामान्य, निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत/शंका समाधान हेतु प्रेक्षकगणों से पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 10ः30 बजे के मध्य सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में सम्पर्क कर सकते हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने दी है।
What's Your Reaction?