संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटाप पर विशेषज्ञों ने डाला प्रकाश

पुस्तकालय विज्ञान / library Scienceके जनक पद्मश्री डा.एस. आर. रंगनाथन के 131वें जन्म जयंती के शुभ अवसर पर

अगस्त 11, 2023 - 11:51
 0  9
संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटाप पर विशेषज्ञों ने डाला प्रकाश
संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटाप पर विशेषज्ञों ने डाला प्रकाश

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डा.एस. आर. रंगनाथन के 131वें जन्म जयंती के शुभ अवसर पर चौधरी महादेव प्रसाद महविद्यालय के पुस्तकालय विभाग एवं प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल के संयुक्त तत्वाधान में संदर्भ प्रबंधन उपकरण: मेंडली डेस्कटॉप विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उदघाटन समारोह पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्जवलन एवं वाग्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात, अतिथियों द्वारा डा.रंगनाथन एवं चौधरी महादेव प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ अर्पित किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए पुस्तकलय समिति के सदस्य डा.नीरज कुमार सिंह ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 

महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डा.पुनीत कुमार सिंह द्वारा डा. एस.आर.रंगनाथन के भारतीय पुस्तकालयों के उत्थान में किये गए कार्यों,विचारों एवं उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत करते हुए बताया कि डा.एस.आर. रंगनाथन ने पुस्तकालयों, पुस्तकालय विज्ञानसंस्थानों, एवं पुस्तकालय कर्मियों के उत्थान हेतु अथक प्रयास किया।

डा.रंगनाथन को पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट  योगदान के लिए पद्मश्री की उपाधि दी गयी। पुस्तकालय समिति की संयोजक डा.अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यशाला का वर्चुअल मोड में उद्घाटन करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी शोधार्थियों को इससे लाभान्वित होने की अपील की। साथ ही कहा कि पुस्तकालय विभाग शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य हेतु आवश्यक संशाधनों एवं सेवाओं को प्रदान करने के लिए तत्पर है।

प्रोजेक्ट एवं रिसर्च सेल की संयोजक डा.सुनंदा दास ने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध लेखन में सन्दर्भ का सही ढंग से लिखा जाना अति आवश्यक है। सन्दर्भों के व्यस्थापन में संदर्भ प्रबंधन उपकरण मेंडली डेस्कटॉप बहुत उपयोगी है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा.सरोज सिंह,डा.मनीष कुमार सिंह, डा.अन्जलिका, डा.रेनू सिंह, डा.किरण वर्मा,डा.गौरव पटेल, डा.दीपा श्रीवास्तव,  अजीत सिन्हा, बबिता श्रीवास्तव,  शिव कुमार मिश्र तथा पुस्तकालय विभाग के सभी कर्मचारी एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow