लेसा की लापरवाही से हो सकता बड़ा हादसा : 11 हजार की एचटी लाइन और खुला ट्रांसफार्मर दे रहा मौत की दावत

(शुभम कश्यप)
लखनऊ। जब विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो जाता है और लोग जमकर हंगामा करते हैं,तो विभागीय अफसर मुआवजा देकर मामला रफा-दफा करने पर लग जाते हैं,। लेकिन ट्रांसफार्मरों के आसपास न तो जाली लगवाने की फुर्सत है और न ही लाइन को सही कराया जाता है।
ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बालागंज स्थित हरिनगर बरी रोड पर खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं। जिसके उपर से ग्यारह हजार की एचटी लाईन गुजर रही है। इसके आसपास जाली का घेरा नहीं बनाया गया है। इसके आसपास छुट्टा पशुओं के साथ ही लोग भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। खासकर बच्चों के चपेट में आने की आशंका रहती है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि श्री हरेश्वरनाथ महादेव मंदिर के ठीक बगल में ट्रांसफार्मर रखा दिया है। जिसकी जाली दोनों तरफ से खुली है। ट्रांसफार्मर के निकट खुले तारों का जाल फैला है। कई बार स्थानीय लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। कुछ दिन पूर्व इसकी चपेट में आ जाने से एक गाय की मौत हो गई थी। हालांकि आए दिन मवेशी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
दरअसल यहां के निवासियों का कहना है । लेसा के कर्मचारी जब भी ट्रांसफार्मर ठीक करने आते हैं इसको ऐसे ही खुला छोड़ जाते हैं जो कि इससे पहले कई जानवर इसमें करंट के चपेट में आ कर जान चली गयी हैं । जोकि इसकी सूचना अधिकारियों और उनके कर्मचारियों को दी जा चुकी है। लेकिन फिर भी वह चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
जब इस बारे में जानकारी के लिए मनीराम सिंह ,क्षेत्रीय एरिया इंजीनियर (जेई) से कई बार उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
What's Your Reaction?






