leadership फॉर लर्निंग एवं पैनल डिस्कशन सेमिनार आयोजित
Leadership for Learning and Panel Discussion

आर एल पाण्डेय
लखनऊ। जेबा इंटरनेशनल एजुकेशन ऑफ स्कॉलरबर्ड्स ( राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एन.ई.पी.) पर "लीडरशिप फॉर लर्निंग एवं पैनल डिस्कशन " * विषय पर एक सेमिनार सी.एम.एस., विशालखंड गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित हुआ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, ज्वाइंट डायरेक्टर (शिक्षा), लखनऊ मंडल, लखनऊ, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. जावेद आलम खान, डायरेक्टर / प्रिंसिपल, सी.बी.एस.ई. सिटी कॉ- ऑरडिनेटर लखनऊ, द लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट तथा एमिनेन्ट गेस्ट डॉ. रतीश गुप्ता, डायरेक्टर, कापोर्रेट अफेयर्स, महर्षी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस हैं। इस सेमिनार में लखनऊ तथा आस पास के जनपदों के प्रतिष्ठित स्कूलों के 150 से अधिक प्रधानाचार्यगण तथा एन.ई.पी. के विद्वान प्रोफेसर एवं वक्ताओं द्वारा प्रतिभाग लिया गया ।
एन.ई.पी. केन्द्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में जारी की गई नीतियों में से एक उच्च कोटि की नीति है। इस नीति को प्रचारित एवं प्रसारित करना हम सभी का कर्तव्य है। जीस द्वारा आयोजित यह सेमिनार एन.ई.पी. को प्रचारित एवं प्रसारित करने तथा सेमिनार में उपस्थित शिक्षाविदों को एन. ई. पी. के बारे में विस्तार से जागरूक का एक प्रयास है। उक्त जानकारी फाउंडर डायरेक्टर जेबा परवीन ने दी।
What's Your Reaction?






