महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था पर समीक्षा बैठक

प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियों के तहत यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

जनवरी 4, 2025 - 18:45
 0  17
महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था पर समीक्षा बैठक

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की भव्य तैयारियों के तहत शुक्रवार को संगम सभागार में यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की सहअध्यक्षता पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने की। बैठक में पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए पार्किंग और यातायात प्रबंधन की विस्तृत योजना पर चर्चा हुई।

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया में पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा गया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कम्युनिकेशन प्लान के तहत बेहतर समन्वय जरूरी है ताकि महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। मण्डलायुक्त ने मॉकड्रिल के माध्यम से आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं, आपदा प्रबंधन टीम और डॉयल 112 टीम का रिस्पांस टाइम जांचने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारीगण: इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रयागराज के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त और कई वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके यातायात अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। पार्किंग एरिया में भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर चर्चा की गई।

महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक और पुलिस विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न विभागों के साथ तालमेल बनाकर योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow