कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने काजल को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया

अक्टूबर 8, 2024 - 15:20
 0  17
कौशाम्बी: जिलाधिकारी ने काजल को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया
जिलाधिकारी ने काजल को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुमारी काजल, पुत्री श्री राजराम, ग्राम भीखमपुर, सिराथू की निवासी और कक्षा-9 की छात्रा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कसिया पश्चिम को एक दिन का जिलाधिकारी नियुक्त किया।

जिलाधिकारी कुमारी काजल ने कार्यालय कक्ष में आयोजित जन सुनवाई में आमजन की शिकायतों को सुना। उन्होंने कुल 8 शिकायती पत्रों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। एक प्रकरण में, कमला, पत्नी मोहन लाल और बिमला, पत्नी बड़कू लाल, ग्राम कपरवारा, तहसील मंझनपुर ने अपनी खेत की मेड को सही करने के दौरान धमकाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी काजल ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि हमें महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता से काम करना होगा, ताकि हमारी बहनें और बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। जन सुनवाई के दौरान कुमारी काजल की सहायता के लिए अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड और अपर जिलाधिकारी श्री प्रबुद्ध सिंह भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow