निर्वाचन अधिकारी के आश्वासन पर माने ग्रामीण,5 घण्टे देरी से शुरू हुआ मतदान
अजय कुमार ‘पंडा जी’ (एडवोकेट) अझुवा कौशांबी - सिराथू तहसील के ग्राम सभा मा ढो के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर बहिष्कार कर दिया सुबह 7 बजे से मतदान होना था किंतु ग्रामीणों ने रेलवे अंडर पास की मांग करते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया
।ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया उनके गांव में कई मजरे पड़ते हैं बनियन का पुरवा मजरे से छोटे छोटे बच्चे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने आते हैं,रेलवे लाइन के पास इंटर कालेज है, हमारे गांव से अझुवा समेत, लोंहदा,पथरावा सहित दर्जनों गांव का एक मात्र रास्ता रेलवे अंडर पास है जो ब्रिटिश कालीन बनाया गया था बरसात के दिनों में 3 माह बराबर पानी भरा रहता है जिससे पंनचक्की लगाकर निकलवाते हैं तभी लोगों का आवागमन बन पाता है जिसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की गई किंतु जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया इसलिए पूरे गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया ।
दोपहर 12 बजे तक मतदान बहिस्कार की सूचना पर जिले के प्रशासन में हड़कंप मच गया इस दौरान उपजिला अधिकारी सिराथू और क्षेत्राधिकारी सिराथू ने मतदान के लिए ग्रामीणों से गुजारिश की किंतु ग्रामीण जिला निर्वाचन अधिकारी का आश्वासन बिना मतदान को तैयार नहीं हुए मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ,सीडीओ,डीपी आर ओ,राजनीति दल के नेता पहुंचे हैं डीएम ने कहा आचार संहिता के बाद जो भी अपने स्तर से हो सकेगा उस पर समाधान किया जाएगा ऐसा आश्वासन पर ग्रामीणों ने 12.20 के बाद मतदान शुरू किया है।
What's Your Reaction?