गालीबाज दरोगा को एसपी ने भेजा साइबर सेल
आईजी प्रयागराज के निर्देशन में एसपी ने गाली बाज दरोगा को साइबर सेल में स्थानांतरित कर दिया

कौशाम्बी ब्यूरो
कौशांबी। करारी थाने में तैनात गालीबाज दरोगा को एसपी ने साइबर सेल में तैनात किया। गालीबाज दरोगा आए दिन थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अश्लील और अपशब्दों का प्रयोग कर लोगों को प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना से परेशान लोगों ने एसपी से शिकायत किया। वही गाली गलौज और जूता मारने का ऑडियो भी मीडिया में वायरल हुआ था। दूसरी घटना स्कूल के प्रबंधक को लात जूते से पीटने का आरोप लगा था। प्रबंधक के पत्नी की शिकायत पर आईजी प्रयागराज के निर्देशन में एसपी ने गाली बाज दरोगा को साइबर सेल में स्थानांतरित कर दिया।
करारी इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद तैनाती के बाद सुर्खियों में छा गए। पुलिस विभाग में रिटायर दरोगा मोलानी को उसके लड़कियों के साथ कार्रवाई की मांग करने पर जूते से मारने का आरोप लगा था रिटायर दरोगा की लड़कियों ने गाली गलौज करने तथा जूता मारकर भगाने का ऑडियो शूट कर मीडिया में वायरल किया गया था। लेकिन दरोगा ऐसी घटनाओं से अपने आप को निर्दोष बताते हुए लोगों को गुमराह कर रहा था। दूसरी घटना स्कूल के प्रबंधक के पीटने और लात जूते से मारने का मामला सामने आया। प्रबंधन की पत्नी द्वारा एसपी से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आईजी प्रयागराज चंद्र प्रकाश से शिकायत की गई।
अभी मीडिया में वायरल ऑडियो की क्षेत्राधिकार मंझनपुर द्वारा जाच समाप्त नहीं हुई थी दूसरी घटना गाली बाज दरोगा की सुर्खियों में छा गई। गाली बाज दरोगा से परेशान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की रात तत्काल प्रभाव से करारी से हटाते हुए साइबर सेल में तैनात कर दिया। अब गाली-बाज दरोगा की आदत में सुधार होगा अथवा विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता कर सुर्खियां बटोरेगा।
What's Your Reaction?






