निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त

kamlasree film's private limited, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ"

Sep 23, 2023 - 14:44
 0  18
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त
निर्माता दिलीप सोनकर के धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त

मुंबई - kamlasree film's private limited, वाराणसी के बैनर तले बन रहे टीवी धारावाहिक "काशी विश्वनाथ" का मुहूर्त 21 सितंबर को मुंबई के मढ आइलैंड क्षेत्र में हुआ। जहां काशी से आगत आचार्य सुरेश चंद्र शुक्ल जी, पंडित अतुल शुक्ल जी के नेतृत्व में विद्वान आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू की गई। निर्माता दिलीप सोनकर ने इस अवसर पर कहा कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ के माध्यम से विश्वभर में विराट सनातन संस्कृति को पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बनाया जा रहा है।|

कमलाश्री फिल्म्स के मुंबई कार्यालय पर इस धारावाहिक के निर्माण के लिए वर्ष भर से लगभग 50 लोगों की टीम की कड़ी मेहनत के बाद इसे फ्लोर पर लाया गया है। इस धार्मिक धारावाहिक के गहरे शोध का कार्य एफटीआई पासआउट डॉक्टर डी एल कश्यप ने किया है जिनको 25  सालों से काशी पर संपूर्ण रूप से शोध करने का अनुभव प्राप्त है।  इस धारावाहिक में फिल्म और टीवी जगत के प्रसिद्ध कलाकार और अभिनेता पुराणों में वर्णित भूमिका में नज़र आने वाले हैं। प्रमुख पात्र भगवान विश्वनाथ की भूमिका गगन मालिक, पालनकर्ता भगवान श्रीहरी की भूमिका विशाल करवाल के साथ टीवी जगत के विख्यात कलाकार नज़र आएंगे। हरीश बिमानी का पार्श्व स्वर इसमे प्रयोग किया गया है जो बॉलीवुड के जाने माने पार्श्व सूत्रधार हैं, जिन्होंने बी आर चोपड़ा के सीरियल महाभारत से लेकर तमाम फ़िल्मों और धारावाहिकों में अपनी बुलंद आवाज़ दी है।

इस धारावाहिक के क्रिएटिव प्रोड्यूसर रंजीत कावले ने कहा कि टीवी सीरियल काशी विश्वनाथ में ज्ञानवापी में स्थित आदि विशेश्वर शिव लिंग की कथा से लेकर विराट हिंदू सनातन धर्म की उत्त्पति और संस्कृति पर विस्तृत रूप से चित्रण किया जा रहा है जैसे वेदों और पवित्र पौराणिक ग्रंथों में उल्लिखित हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow