मानदेय न मिलने पर जिला विधायल निरीक्षक कार्यालय के सामक्ष शुरू किया धरना

कानपुर नगर- बिल्हौर इंटर कॉलेज के व्यावसायिक शिक्षक चित्रांशी सिंह तथा शैलेन्द्र कुमार ने 18 माह से मानदेय न मिलने के कारण जिला विधालय निरीक्ष कार्यालय के समक्ष धरना प्रारम्भ कर दिया। शिक्षकों ने बताया कि उन्होने लिखित रूप तथा मौखिक रूप से कई बार मानदेय भुगतान कराए जाने के लिए जिला विधालय निरीक्षक से गुहार लगाई परिणाम कोई नही निकला, जिससे उन्हे धरना देना पड रहा है।

फ़रवरी 12, 2024 - 18:08
 0  16
मानदेय न मिलने पर जिला विधायल निरीक्षक कार्यालय के सामक्ष शुरू किया धरना
मानदेय न मिलने पर जिला विधायल निरीक्षक कार्यालय के सामक्ष शुरू किया धरना


शिक्षकों के धरने की सूचना पर भाजपा क्षेत्रीय सह संयोजक कानपुर बुंदेलखंड अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ धरना स्थल पहुंचे जिन्हे शिक्षको ने अपनी पीडा बताई। वहीं मंगलवार को जिला विधालय निरीक्षक से बात कर भुगतान कराने के लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया गया। शिक्षकों का कहना है कि भुगतान न होने की स्थिति में दोनो शिक्षक मंगलवार से अनिश्चित कालीन उपवार प्रारंभ कर देगे। नेताओं ने जिला विधालय निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह अपने कार्यालय में उपस्थित नही थी वहीं उन्होने फोन पर कल भुगतान कराने का आश्वासन दिया। धरने में माध्यममिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री ब्रजभूषण मिश्र, जिलाधक्ष अवधेश कटियार, राहुल मिश्रा, विवेक शर्मा, शेखर चौधरी, चंद्रदीप यादव, संजय तिवारी आदि कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow