व्यापारी नेता ने रमेश अवस्थी के समर्थन में मांगा वोट
कानपुर - कानपुर व्यापारी नेता संतोष गहमरी ने चमनगंज में व्यापारियों से बोट के लिए अपील किया रमेश अवस्थी के लिए व्यापारी हसीब अहमद के निवास पर

चमनगंज मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी व प्रदेश अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल आफताब खान द्वारा हसीब अहमद को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संतोष सिंह गहमरी ने मौजूद कार्यकर्ताओ को हाथ दिखाकर अभिवादन भी किया और मुस्लिम व्यापारियों को भारतीय जनता पार्टी की नीति बताकर लोकसभाप्रत्याशी रमेश अवस्थी जी के लिए वोट मांगा व्यापारिया ने समर्थन देने का वादा किया भारी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए
What's Your Reaction?






