वरिष्ठ नागरिक सहयोग समिति(रजि.) द्वारा होली मिलन समारोह
संजय शुक्ला कानपुर - वरिष्ठ नागरिक सहयोग समिति(रजि.) द्वारा होली मिलन एवं जागरूकता बैठक का आयोजन गेंजेस क्लब कानपुर में किया गया जहां बड़ी संख्या में हर वर्ग के वरिष्ठ जानो को सम्मानित किया वही समिति के महासचिव
![वरिष्ठ नागरिक सहयोग समिति(रजि.) द्वारा होली मिलन समारोह](https://www.anandimail.in/uploads/images/202404/image_870x_662e6d06ddd52.jpg)
के.डी कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व भविष्य में योजनाये जैसे असहाय लोगों को वस्त्रदान उन्हें स्वास्थ संबंधों आर्थिक वैधानिक सामाजिक व पारिवारिक आदि के मामलों में किया जा रहे कल्यार्थ कामों के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष डॉ.यू.सी सिंह ने बताया कि होली मिलन के द्वारा हमारे जीवन को ऊर्जा से भरपूर बनाने के लिए तथा वरिष्ठ नागरिको के लिए आवश्यक जीवन शैली के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष आर.पी.सक्सेना,महासचिव के. डी. कुमार,डॉ.एन.के सक्सेना डॉ. डी.एन,अरुण श्रीवास्तव,उमा श्रीवास्तव,जी.पी,एस.पी कटियार डॉ.किरण सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.anandimail.in/assets/img/reactions/wow.png)