कल्याणपुर में संत शिरोमणि मंदिर में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई
कानपुर : संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी का 664वां जन्मोत्सव कल्याणपुर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन दलित समाज सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि आर. डी. चंद्रहास, विशिष्ट अतिथि संत निजनाम दास, प्रेमजी बौद्ध और श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इनके साथ-साथ इंजीनियर ओ. पी. सिंह, उदय नारायण और बी. पी. अंबेडकर ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
आयोजन समिति और प्रमुख पदाधिकारी
कार्यक्रम की सफलता में रमेश चंद गौतम (अध्यक्ष), विनोद कुमार कुरील (महामंत्री), छोटेलाल जिज्ञासु (संरक्षक), आदेश कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष), महेंद्र कुमार (उपाध्यक्ष), आर. डी. कुरील, शिवकुमार कुरील, अनुज चक्रवर्ती, दयाशंकर गौतम और सुरेंद्र सिंह गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समाज के उत्थान का संदेश
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत रविदास जी के समरसता, समानता और सामाजिक न्याय के संदेश को दोहराया और समाज को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। भजन-कीर्तन, प्रवचन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
57 वर्षों से जारी परंपरा
उल्लेखनीय है कि देवी सहाय नगर, जी.टी. रोड, निकट आईआईटी मेट्रो स्टेशन स्थित इस मंदिर में पिछले 57 वर्षों से संत रविदास जयंती इसी भव्यता के साथ मनाई जा रही है। आयोजकों ने इसे आने वाले वर्षों में और व्यापक स्तर पर मनाने की प्रतिबद्धता जताई।
What's Your Reaction?






