सांसद चंद्र शेखर ने लोकसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की उठाई मांग

संजय शुक्ला कानपुर। लोकसभा में नगीना से सांसद चंद्र शेखर ने अधिवक्ताओं और उनके परिवारों की सुरक्षा, जीवन रक्षा और संपत्ति रक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग की। यह मांग उन्होंने कानून मंत्री के समक्ष लोकसभा में मजबूती से उठाई, जो अधिवक्ता समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

दिसंबर 19, 2024 - 17:47
 0  18
सांसद चंद्र शेखर ने लोकसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की उठाई मांग
सांसद चंद्र शेखर ने लोकसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की उठाई मांग

कानपुर में आयोजित कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने बताया कि यह पहली बार था जब लोकसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की बात उठाई गई, और इससे अधिवक्ताओं में आशा और प्रसन्नता का माहौल है।

बैठक में विजय रावत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बार एसोसिएशन), पंडित रवींद्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, लॉयर्स एसोसिएशन), अरविंद दीक्षित, राजेंद्र द्विवेदी, संजीव कपूर, शिवम गंगवार, दानिश कुरैशी, इशू सोनकर, नवनीत पांडे, मो इम्तियाज सरताज, जफर रिजवान अहमद, और इंद्रेश मिश्रा समेत कई प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सांसद चंद्र शेखर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद पत्र मेल द्वारा भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow