राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने लगाया समस्या समाधान शिविर

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में आज एक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया

अक्टूबर 11, 2024 - 16:12
 0  18
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने लगाया समस्या समाधान शिविर

कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में आज एक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 187 दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शामिल हुए। इस आयोजन में कृत्रिम अंग वितरण के 18, दिव्यांग पेंशन के 56, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना के 5, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के 1, यूडीआईडी कार्ड के 48, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र के 36 और ऋण योजना के 23 फॉर्म भरे गए।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। जो दिव्यांगजन इस शिविर में किसी कारणवश लाभ नहीं ले पाए, वे किसी भी दिन शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, बगिया, कानपुर नगर में आकर या मोबाइल नंबर 9335234399 पर संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वीरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि जानकारी के अभाव में बहुत से दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे शिविरों का आयोजन इस कमी को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के साथ प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, वैभव दीक्षित और अनुराधा गुप्ता सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

(यह संस्करण अधिक अद्वितीय और संक्षिप्त बनाया गया है, जिससे इसे अधिक प्रभावी और स्पष्टता प्राप्त हुई है।)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow