मूक बधिर विद्यालय में लगाया स्वास्थ्य शिविर
कानपुर: वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा साकेत नगर मूक बधिर विद्यालय में गीजर के इंस्टॉलेशन के साथ-साथ नाक, कान, गला के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच के साथ-साथ भोजन वितरण भी किया। नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर वाल्दिया के नेतृत्व में मूक बधिर विद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी शिविर लगाकर वहां के बच्चों के साथ-साथ कर्मचारियों की भी जांच कर दवा देने के साथ कुछ सावधानियां बरतने की भी बात कही। इसी के साथ समिति द्वारा बच्चों की खातिर 35 लीटर का गीजर लगवाने के साथ उनके लंच की भी व्यवस्था की गई। संस्था की अध्यक्ष शशि भारद्वाज ने बताया हमारा सामाजिक संगठन समय-समय पर ऐसे ही सामाजिक कार्य करता रहता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीमती शशि भारद्वाज, रेनू सिंह, रागिनी सिंह, उषा परमार, सरला सिंह चांदनी नर्सिंग होम, मीरा सिंह, कीर्ती, विभा भदोरिया, डॉक्टर सुमन सेंगर, विभा चंदेल, डॉ आशा सिंह, बीना सिंह चौहान आदि लोग प्रमुख रूप से साथ रहे।
What's Your Reaction?