कन्याओं को मोक्ष दिलाने गंगा तट पर तर्पण करने उतरीं महिलायें
कानपुर: कानपुर सिविल लाइन सरसैया घाट स्थित पुत्र मोह की चाह में जिन बेटियों को गर्भ में ही मार दिया गया उनका महा तर्पण एवं पिण्ड दान करने नगर की विदुषी महिलायें गंगा तट पर एकत्र हुई और विधिवत जलदान करते हुये अजन्मी बेटियों के मोक्ष हेतु प्रार्थना की। युग दधीचि देहदान संस्थान के प्रमुख मनोज सेंगर के नेतृत्व में सरसैया घाट पर आयोजित इस अनूठे आयोजन का दीप प्रज्वलन पू. महापौर के, जगतवीर सिंह द्रोण ने किया, मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने कलश पूजन करते हुये स्वयं भी तर्पण कार्य किया । देव दीपक का पूजन अटल जी की पौत्री-दामाद नन्दिता-सुमित मिश्रा द्वारा एवं पितृ दीप का पूजन डा सीमा - डा आनंद निगम ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज से पधारी लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी ने तर्पण करते हुये अजन्मी बेटियों की जल दिया। मुख्य यजमान राजीव माहना, मनोज अग्रवाल एवं पo शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू भैया रहे। पितरों की महा आरती सुरेन्द्र गुप्ता 'गोल्डी मसाले, पार्षद महेंद्र पांडेय पप्पू जी एवं पू. सी.एम.ओ.डॉ. वी. सी. रस्तोगी द्वारा की गई।
What's Your Reaction?