पानी की टंकी पर  कब्जा जमाने की जुगाड़ में लगे  लोग

संजय शुक्ला कानपुर। रेल बाजार क्षेत्र के गार्डेन नं0 6 मे पिछले कई वर्षो से पानी की टंकी खराब पड़ी हुई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरीवश दूर-दूर से पानी लाकर अपना काम चलाते हैं।

मई 29, 2024 - 15:35
 0  9
पानी की टंकी पर  कब्जा जमाने की जुगाड़ में लगे  लोग
पानी की टंकी पर  कब्जा जमाने की जुगाड़ में लगे  लोग

लोगों का यह भी आरो है कि पानी की टंकी खराब होने के कारण कुछ लोग कब्जा जमाने की फिराक में हैं। लोगों का यह भी कहना रहा कि जनप्रतिनिधि चाहे कांगे्रस का हो या भाजपा का। काम करने का तरीका सबका एक ही होता है। क्योंकि जनता की समस्या तो चुनाव के पूर्व ही दिखाई देती हैं। जीतने के बाद सब अपना ही भला करते हैं।

कहना रहा कि कैंट बोर्ड द्वारा पानी की टंकी में लगी हुई खराब ट्यूबवेल को कैन्ट बोर्ड द्वारा ठीक करने की आदेश दे दिये गये हैं। इसके बाद भी खराब ट्यूबवेल को बनवाया नहीं जा रहा है। इसका कारण एक यह भी हो सकता है कि क्षेत्रीय सभासद निहालचंद गुप्ता का निधन हो चुका है और चार माह बीत जाने के बाद भी उपचुनाव नहीं हुआ है। मृतक सभासद ही सभासदी चला रहे हैं। बताते हैं कि मृतक का पुत्र कैन्ट बोर्ड में ठेकेदारी भी करता है। बहरहाल मामला चाहे जो हो, पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। जबकि चढ़ते पारे के बीच भीषण गर्मी में पानी ही जीवन है, वह भी लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे यह साफ हो जाता है कि चाहे जनप्रनितिधि हों या अधिकारी, किसी को भी जनता की कोई चिन्ता नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow