कानपुर: रावतपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कानपुर की रावतपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार अभियुक्त आदिल को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

कानपुर। पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त आदिल को रावतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कानपुर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई, जिसमें वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गुमशुदा मामलों का समाधान किया जा रहा है।
थाना रावतपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0--05/2025 के तहत अभियुक्त आदिल पर 87/137(2)/352/351(3) बीएनएस और 7/8 पाक्सो एक्ट की धाराएं थीं। थाना रावतपुर की टीम के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश प्रसाद बाजपेई और यूटी रोहित कुमार पाल ने यह गिरफ्तारी की।
मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अभियुक्त आदिल, जो एक लड़की को भगाकर ले गया था, नमक फैक्ट्री चौराहा के पास छपेडा मोड़ पर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम आदिल पुत्र अब्दुल खान और पता 116/379 रावतपुर गांव, गुप्ता कॉलोनी, थाना रावतपुर, कानपुर नगर बताया। उसकी उम्र 18 वर्ष है।
मानवाधिकार के तहत की गई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के दौरान, सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभियुक्त आदिल को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यह गिरफ्तारी रावतपुर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई और कानपुर में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार चल रहे अभियानों का हिस्सा है।
What's Your Reaction?






