पुलिस कमिश्नर से बार चुनाव में न्यायालय निर्देश लागू करवाने की मांग
अधिवक्ताओं ने बार चुनावों में न्यायालय के निर्देशों का पालन करवाने की अपील की

कानपुर: कानपुर में बार चुनावों को लेकर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पं. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अमित कुमार व अन्य की याचिका पर बार एसोसिएशन चुनावों में होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और सार्वजनिक भोज-भंडारों पर रोक लगाई है। बावजूद इसके, कानपुर शहर में जगह-जगह बिना अनुमति के पोस्टर लगे हैं और भोज-भंडारे आयोजित हो रहे हैं। अधिवक्ताओं का मानना है कि बाहरी व्यक्तियों की भागीदारी और अत्यधिक धन के प्रदर्शन से सामान्य अधिवक्ताओं के चुनाव में हिस्सा लेना कठिन हो रहा है।
What's Your Reaction?






