वाहनों की धुलाई में बर्बाद होने वाले पानी को अब बचाया जा सकेगा
संजय शुक्ला कानपुर - गैंजस क्लब में कानपुर आटोमोबाइल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की अध्यक्ष जे एस अरुण ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शहर के सभी दुपहिया, चार पहिया एवं सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों के अधिकृत डीलर्स द्वारा स्थापित किया गया संगठन है।
कई वर्षों से हम लोग ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ होते ही अपने-अपने अधिकृत वर्कशाप में वाहनों की घुलाई हेतु पानी का उपयोग बन्द कर देते हैं। इसके स्थान पर हम लोग गाड़ियों की सफाई कैमिकल द्वारा करते है और यह कैमिकल गाड़ी के पेन्ट व साफ सफाई के लिये सुरक्षित होता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम चार महीने का किया गया है। इसके अलावा हमारे एसोसिएशन के कई डीलर बन्धुओ ने अपने यहाँ वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट भी लगवा रखे है। जिससे एक बार उपयोग में आने के बाद पानी को रिसाइकिल करके कई बार पुनः प्रयोग में लाया जाता है।
इसके अतिरिक्त कई डीलरशिप पर वर्षा जल संचयन की व्यवस्था सरकारी गाइड लाइन के अनुसार भी करी गई है। इसे पूरे चार महीने के कार्यक्रम में करोड़ो लीटर पानी का संचयन होता है। जिससे हमारे कानपुर की जनता आने वाली कई पीढ़ियो तक लाभान्वित होगी। हम कानपुर के सभी वाहन स्वामियो से यह अनुरोध करते है कि वह हमारी एसोसिएशन की इस मुहीम को अपना समर्थन दे। जब वे वर्कशाप में जाये तो वाहनो की धुलाई के लिये पानी का उपयोग न होने पर नाराज न हो। सभी डीलरशिप्स पर जो केमिकल वाहनों की सफाई के लिये प्रयोग किया जायेगा। वह पूर्णतः सुरक्षित व कम्पनी द्वारा अनुमोदित है। इसलिये आपकी गाडी उसके पेन्ट पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़ेगा।
इस दौरान मनीष गुप्ता, मनोज गर्ग, विकास गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुमित खन्ना, राजुल खन्ना, विकास जायसवाल, रागवेन्द्र रोठ, विनीत चन्द्रा, आदि लोग मोजूद है।
What's Your Reaction?