सेरी ज्वेलरी की पहली शाखा का शुभारंभ
संजय शुक्ला कानपुर स्वरूप नगर द चाट चौराहा स्थित सेरी सिल्वर ज्वेलरी का शुभारंभ हुआ इस दौरान प्रोपराइटर इंद्रजा सर्राफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज हमारे नवीन आउटलेट का शुभारंभ शहर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे ने अपने कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया
सभी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने नवीन प्रतिष्ठान की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की हमारे सहयोगी प्रतिष्ठान पंचरत्ना एंड सन्स ज्वेलर्स है सेरी ज्वेलरी में आपको सभी प्रकार की सिल्वर जूलरी एक से एक बढ़कर आकर्षक खूबसूरत डिजाइन में उपलब्ध होगी जिनकी कीमत ₹1000 से शुरू होगी जो आपके बजट को ध्यान में रखते हुए सिल्वर लग्जरी ज्वेलरी सभी प्रकार की एक ही छत पर आपको प्राप्त होगी चांदी की पूरी ज्वेलरी 925 स्टरलिंग सिल्वर है इस मौके पर शहर के लोगों से यही कहना चाहूंगी कि वह एक बार हमारे यहां आए अपनी सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करें हमारा संकल्प है शहर वासियो को कम दाम में शुद्ध गुणवत्ता की ज्वेलरी उपलब्ध कराना और आपके विश्वास पर खरा उतरना यही हमारी पहचान है
What's Your Reaction?