पुष्प प्रदर्शनी का उद्धघाटन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर - कानपुर नगर, केएफएस द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का उदघाटन सीएसए के आनन्द कुमार द्वारा सम्पन्न हुआ। इस वर्ष इक्लजोटिक, एवं इन्डीजीनस पुश्प जैसे लिलियम,
रैनन कुलस,पाॅपी, प्राइमूला, आइरिस, फ्रीजिया, नेगोनिया आदि को प्रदर्शन उच्च कोटि का रहा। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियागिता में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया साथ ही फ्लावर शो में कई कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। परिवर्तन संस्ािा द्वारा शहरवासियों को स्वास्थ एवं शहर के स्वच्छ रखने की जानकारी दी गयी। इस वर्ष आवासीय विधालय एवं शौक्षिक संस्थानों की प्रतियोगिताओं में 55 की संख्या रही, जिन्हे निर्णायकों द्वारा उनके स्थानों पर जाकर निर्णय किया गया, जलिंग के साथ निर्णायक मण्डल ने उधानो से सम्बन्धि टिप्स भी दिए। इस अवसर पर राजश्री डालमिया सचिव, अध्यक्षा उषा झुन्झुनवाला, संतोष अग्रवाल, डा0 शाही, प्राध्यापिका भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?