सभी सनातियों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए : पं. शिवाकांत महाराज 

चौबेपुर कानपुर । कानपुर नगर के चौबेपुर ब्लाक स्थित इटरा गांव में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकान्त जी महाराज  के द्वारा चल रवही साप्ताहिक श्री मद भागवत महापुराण की कथा में व्यास जी ने माखन चोरी के प्रसंग में बताया कि

फ़रवरी 13, 2024 - 17:33
 0  109
 सभी सनातियों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए : पं. शिवाकांत महाराज 
 सभी सनातियों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए : पं. शिवाकांत महाराज 

माखन ही लोभ है ब्रज गोपिकाओं के अंदर काम क्रोध लोभ मोह मद मच्छर अहंकार रूपी जो विकार थे उन्हें माखन के रूप में चुरा कर के उन्हें जन्म जन्मांतर के लिए पवित्र कर दिया कालिया मर्दन के प्रसंग में महाराज जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने गेंद के बहाने कालिया नाग को यमुना जी से निकलकर यमुना जी को पवित्र कर दिया ठीक इसी प्रकार संत विद्वान अपने कथा एवं प्रवचन के माध्यम से मनुष्य के अंदर बैठे हुए विकार रूपी विषैले सर्प को निकाल कर उन्हें हमेशा के लिए पवित्र कर देते हैं  

अब विदेशी भी भारतीय सनातन संस्कृति से जुड़ना चाहते हैं क्योंकि भारतीय सनातन संस्कृति में उनको सुख एवं आनंद की अनुभूति होती है लेकिन कुछ भारतीय विदेशी संस्कृति को अपनाने में होड़ लगा रहे हैं जो कि गलत है सात साल की अवस्था में भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रज वासियों की रक्षा की हम सनातनियों को भी चाहिए कि एक दूसरे की मदद करने की आदत डालें कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा कथा में काशी के विद्वानों रोज शाम को काशी की तर्ज पर भागवत जी की आरती होती है कथा मे व्यास पूजन  कथा के आयोजक सुरेश सिंह पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कानपुर एवं बीके सिंह पूर्व जिला पंचायत अधिकारी एवं दिनेश सिंह पूर्व प्रधान ग्राम इटरा एवं गण क्षेत्रवासी कथा में हजारों भक्तो ने आनंद लिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow