तर्पण करने गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ करेंगी पिंडदान 

कुरीतियों का तर्पण करने गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ मंगलामुखी (किन्नर) समाज भी करेगा अजन्मी बेटियों का महा तर्पण

अक्टूबर 5, 2023 - 17:26
 0  15
तर्पण करने गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ करेंगी पिंडदान 
तर्पण करने गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ करेंगी पिंडदान 

कानपुर - कुरीतियों का तर्पण करने गंगा तट पर उतरेंगी बेटियाँ मंगलामुखी (किन्नर) समाज भी करेगा अजन्मी बेटियों का महा तर्पण पू. अटल जी की पांचवीं बरसी पर उनकी पौत्री करेंगी श्राध्द एवं पिंडदान युग दधीचि देहदान संस्थान कानपुर की बेटी बचाओ मुहिम के अन्तर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्भ में ही मार दी गई बेटियों को मोक्ष दिलाने हेतु नगर की विदुषी महिलायें स्वयं अपने हाथों से तर्पण एवं पिण्डदान की क्रिया पूरी करेंगी

इस अभियान में मंगलामुखी (किन्नर) समाज भी बड़ी संख्या में तर्पण कार्य करेगा। पू. प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की पोती उनकी पांचवी बरसी पर श्राध्द व पिंडदान करेंगी,  बिरहाना रोड स्थित एक रेस्टोरेण्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर दिन रविवार को मातृ नवमी के पावन दिन नगर के सरसैया घाट पर ठीक दस बजे कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।

इस महा अनुष्ठान का उद्घाटन कै. जगतवीर सिंह द्रोड करेंगे, मुख्य अतिथि बन नीलिमा कटियार  होंगी, मुख्य पूजन अटल जी की पौसी · दामाद नन्दिता - सुमित मिश्रा करेंगे, विशिष्ट अतिथि कन्नौज के प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी पं. विनय दुबे  होंगे। मुख्य यजमान  संतोष अग्रवाल,  मधुकर महाना एवं डॉ० आनन्द निगम जी रहेंगे। तर्पण में डा. किरन पाण्डेय, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. नीलम त्रिवेदी, डा. निशा गान्धी, पू· भाजपा अध्यक्ष डा. अनीता गुप्ता,  महाना  के परिवार से भावना महाना, रमा महाना, साधना मघना, श्रमिक भारती से सीमा पाण्डेय, कु· छाया, कु· सृष्टि मनीषा माहेश्वरी, आम्वका श्रीवास्तव, सहित चालीस से अधिक महिलायें होंगी । मंगलामुखी समाज प्रमुख काजल किरण  के साथ, रीना, सोनी, लता, नीतू, नरामा आदि एक दर्जन बहने अपने तर्पण के अधिकार का प्रयोग करेंगी।
संस्था द्वारा यह मा तर्पण वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष (२०२० कोरोना में नहीं) कराया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मनोज सेंगर के साथ डॉ. वी.सी. रस्तोगी (पू.सी.एम.ओ.) धर्मसंघ संयोजक पं. शेषनारायण त्रिवेदी 'पप्पूजी' एव  अनिल राय उपस्थित रहे। जग महेन्द्र अग्रवाल वार्ता में आमासित सदस्य के रूप में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow