कृष्णा खुरचन भंडार का  शुभारंभ हुआ

Sep 29, 2023 - 10:10
 0  36
कृष्णा खुरचन भंडार का  शुभारंभ हुआ
कृष्णा खुरचन भंडार का  शुभारंभ हुआ

संजय शुक्ला

कानपुर- डिप्टी पड़ाव चंद्रिका देवी मंदिर के निकट नवनिर्मित प्रतिष्ठान कृष्णा खुरचन भंडार का भव्य शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर  प्रदीप यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे प्रतिष्ठान का शुभारंभ सपा विधायक अमिताभ वाजपेई के कर कमलो  द्वारा फीता काटकर किया गया परिवार जनो उनको पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए नए प्रतिष्ठान की सभी को शुभकामनाएं भेंट  की हमारे यहां शुद्ध दूध से निर्मित ताजा मिठाई हर समय उपलब्ध मिलेंगी विशेष रूप से आपको खुरचन का स्वाद  अलग मिलेगा छेना की सभी प्रकार की अलग तरीके की मिठाई उपलब्ध हमेशा मिलेगी दूध से निर्मित सभी प्रकार की मिठाइयां  शादी विवाह के शुभ  अवसर पर  तैयार की जाती हैं शुद्धता ही हमारी पहचान जो एक बार आए बार-बार खाय इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से कहना चाहूंगा एक बार सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करें इस दौरान मुख्य रूप से मनोज अवस्थी   हर प्रकाश अग्निहोत्री राम त्रिपाठी गुड्डन श्रीवास्तव बृजेश सहित क्षेत्र के निर्माण लोगों उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow