राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किया एस. एन. बाजपेई एजुकेशन सेंटर के नए भवन का उद्घाटन
राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने एस. एन. बाजपेई स्कूल के नए भवन का उद्घाटन कर शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

(संजय शुक्ला)
राज्य मंत्री ने कहा कि “सरकार की कई योजनाएं शिक्षा के स्तर पर असर दिखा रही हैं। विद्यालयों में बुनियादी ढांचे का विस्तार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रवृत्ति योजनाएं तथा डिजिटल सुविधाएं शिक्षा को नई दिशा दे रही हैं। यह हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा को सामाजिक आंदोलन की तरह आगे बढ़ाएं।”
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख डॉ. विजय रतन तोमर एवं प्रधान अरुण तोमर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्रनाथ बाजपेई, अध्यक्ष रीता बाजपेई और प्रधानाचार्या श्रीमती मयूरी बाजपेई ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संरक्षक अंकित वाजपेई ने किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रामचंद्र बाजपेई एवं स्वर्गीय देवीवती बाजपेई की मूर्ति का अनावरण राज्य मंत्री द्वारा किया गया। सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर संस्थापकद्वय को नमन किया।
संरक्षक अंकित वाजपेई ने बताया कि वर्ष 1984 से विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के रूप में संचालित था, जिसे अब यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट स्तर की मान्यता मिल चुकी है। इस मान्यता के पश्चात विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन छात्रों की पढ़ाई और समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा। विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का बीजारोपण करना है।
एस. एन. बाजपेई एजुकेशन सेंटर के इस विस्तार से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। राज्य सरकार का सहयोग और स्थानीय प्रयास निश्चित रूप से शिक्षा के स्तर को ऊंचाई तक पहुंचाएंगे।
What's Your Reaction?






