एक्स-रे अल्ट्रासाउंड मेडिकल लीगल की सुविधा नहीं मिल सकेगी :डॉ डीके श्रीवास्तव
कानपुर। बिराना रोड स्थित कमलापति मेमोरियल अस्पताल में मरीजों को अब अनिश्चितकाल के लिए एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मेडिकल लीगल की सुविधा नहीं मिल सकेगी,,,

दरअसल अस्पताल में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट डॉ डीके श्रीवास्तव अस्पताल में पुनर नियोजन पर कार्यरत थे,,, इसके बाद लंबे समय से अब तक अपना प्रत्यावेदन शासन की ओर से नहीं ला सके,,, इसके बाद सीएमएस डॉ आरसी यादव ने कार्यवाही करते हुए उन्हें कार्य क्षेत्र में आने से रोक दिया है,,, सीएमएस ने बताया कि जब तक शासन की ओर से कोई सूचना नहीं मिल जाती तब तक के लिए डॉ डीके श्रीवास्तव के कार्यों को रोका गया है,,, हालांकि प्रयास किया जाएगा कि मरीजों को किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े,,, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के मेडिको लीगल दर्ज कर लिए जाएंगे,,, व्यवस्थाएं सुचारू हो जाने के बाद उन्हें मरीजों को सौंप दिया जाएगा,,, हालांकि तब तक मरीजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
What's Your Reaction?






