डॉ० नरेंद्र एस०वी०एन० इंटर कॉलेज के बच्चों ने लहराया परचम
संजय शुक्ला कानपुर - अप्रैल 2024 को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें डॉ० नरेंद्र एस०वी०एन० इंटर कॉलेज पुराना शिवली रोड कल्याणपुर कानपुर के सभी छात्र/छात्राओं ने ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। हाईस्कूल में-
1. अनुष्का वर्मा (91%)
2. अभय कुमार बाजपेई (89.5%)
3. इशिता सिंह (88.66%)
4. दिव्या पाल (86.3%)
5. कनिका दीक्षित (83%)
इंटरमीडिएट में- 1
. हर्ष कनौजिया (84%)
2. अदिति दुबे (84%)
3. यशी द्विवेदी (80.60%)
4. गोपाल मिश्रा (78.20%)
5. उत्कर्ष सिंह चन्देल (78%)
हाईस्कूल में कुल 44 छात्र-छात्राओं में से 30 ससम्मान तथा शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । इण्टरमीडिएट में कुल 41 छात्र-छात्राओं में से 20 ससम्मान तथा शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुऐ
विद्यालय के प्रबंधक श संजय कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन प्रदान किया साथ ही जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करके हमें कभी अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। साथ ही असफल होने पर हमें कभी भी अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिका सम्मानित अभिभावक, प्रबंधक संजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, उप-प्रधानाचार्या ब० कल्पना सिंह सरिता सिंह, श अजय जी व अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?