हृदय से ग्रसित गंभीर मरीजों का होगा बेहतर इलाज

संजय शुक्ला कानपुर,  शहर स्थित मरियमपुर अस्पताल के साथ साझेदारी में यह दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज में कानपुर क्षेत्र के वर्तमान हेल्थकेयर सुविधाओ को सशक्त करेंगी एवं मरीजों के लिए

अप्रैल 27, 2024 - 16:59
 0  18
हृदय से ग्रसित गंभीर मरीजों का होगा बेहतर इलाज
हृदय से ग्रसित गंभीर मरीजों का होगा बेहतर इलाज

फायदेमंद होगी।ओपीडी सेवाएं डॉ. रामजी मेहरोत्रा, वाइस चेयरमैन सीटीवीएस, बीएलके मैक्स हार्ट एवं वैस्कुलर इंस्टीट्यूट, बीएलके मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा शुरू की गई और परामर्श के लिए हर महीने के चौथे शनिवार को उपलब्ध होगी।लॉन्च के अवसर पर डॉ रामजी मेहरोत्रा ने कहा "इन ओपीडी सेवाओं के लॉन्च के माध्यम से हमारा उद्देश्य सर्वोत्तम संभव हृदय उपचार प्रदान करना है और कानपुर क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओ के साथ मिलकर पेशेंट सेंट्रिक एप्रोच से मरीजों को एस्वांस्ड हेल्थकेयर उपलब्ध कराना है। कानपुर और आसपास के क्षेत्रो में इस सभी रोगियों के लिए हृदय विज्ञान के क्षेत्र में हाल की प्रगति को उपलब्ध कराना है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow