अर्थव्यवस्था को थ्री ट्रिलियन तक ले जाने की दिशा में एक सूक्ष्म प्रयास: अजय तिवारी

उद्यम दिवस बिजनेस क्लब कान्क्लेब का हुआ आयोजन

Sep 15, 2023 - 06:33
 0  16
अर्थव्यवस्था को थ्री ट्रिलियन तक ले जाने की दिशा में एक सूक्ष्म प्रयास: अजय तिवारी
अर्थव्यवस्था को थ्री ट्रिलियन तक ले जाने की दिशा में एक सूक्ष्म प्रयास: अजय तिवारी

आर एल पाण्डेय 

खागा/फतेहपुर:- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को थिरी ट्रिलियन तक ले जाने की दिशा मे एक सूक्ष्म प्रयास को लेकर आज दिनांक 14 सितंबर को धाता विकासखंडधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा ब्लॉक परिसर में क्षेत्र के सैकड़ो बेरोजगार नौजवानों के साथ बैठक कर इस मोहिम का आगाज करते हुए नए-नए रोजगार को लेकर अनेक जानकारियां साजा की तथा बिजनेस क्लब कान्क्लेब की राह पर भिन्न भिन्न प्रकार की उपलब्धियां गिनाई।

धाता ब्लॉक परिसर में इखट्टा हुए तमाम नौजवानों को संबोधित करते हुए खण्ड विकासधिकारी अजय कुमार तिवारी ने कहा की नौजवान ही देश की एक ऐसी कड़ी है जो देश की अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान दे सकते है। रोजगार छोटा व बड़ा नहीं होता है बस उसके लिए आप हिम्मत से डटे रहे फिर देखो वो दिन दूर नहीं ज़ब आपके पीछे लोगों की लाईन होंगी। इसी कड़ी में खण्ड विकासधिकारी ने देश के कई जानिमानी उद्योगपति हस्तियों की जिंदगी से जुडी मुख्य धाराओं पर प्रकाश डालते हुए बताया की इनका भी दौर इसी तरह गुजरा है बशर्ते यह हिम्मत नहीं छोड़े अपने रोजगार को आगे बढ़ाते रहे। और आज दुनियां इनको सलाम करती है। चाहे धीनू भाई अंबानी के दो पुत्र जिसमे अनिल अंबानी व मुकेश अंबानी तथा टाटा विरला से लगाकर अनेक उद्योगपतियों की यही कहानी है। इसी तरह आप सभी अपने रोजगार पर फोक्स करें एक दिन आप सभी बड़े मुकाम तक जरूर पहुंचेगे।

इस अवसर पर धाता विकास खण्डधिकारी अजय कुमार तिवारी, अंकित कुमार पंचायत सहायक,रमेश चन्द्र दुबे (कोटेदार) बउवा ठाकुर,व पत्रकार राममणि पाण्डेय, मो: कलीम, जमाल अय्यूब कोटी, कुमुद तिवारी,अभिषेक  दुर्वेदी, साथ ही शैलेंद्र सिंह, मुकेश पटेल, गुरु प्रसाद, मोहम्मद वकार यूनुस, शिवकुमार सिंह, रमेश कुमार, नाथन सिंह, चंद्रभान सिंह, प्रमोद कुमार, रामसूरत सिंह, एवं अजय तिवारी,व क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow