नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सुधीर तिवारी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, भेजा गया जेल।

अप्रैल 16, 2025 - 20:28
 0  9
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सुधीर तिवारी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सुधीर तिवारी गिरफ्तार

(संजय शुक्ला)

कानपुर। कानपुर नगर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुधीर कुमार तिवारी, उम्र 45 वर्ष, निवासी नमक फैक्ट्री चौराहा, रावतपुर के रूप में हुई है, जो पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर छिपा हुआ था।

इस गिरफ्तारी को पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट कानपुर नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अंजाम दिया गया, जिसमें ऐसे वांछित और इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ की जा रही है जो गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।

पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत है केस
थाना रावतपुर में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 172/25 धारा 65(1), 351(3) BNS एवं 5(L)/6 POCSO ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर केस पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बम्बा रोड स्थित एक निर्माणाधीन स्थल के पास छिपा है। सूचना मिलने पर रावतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसमें उपनिरीक्षक करूणा शंकर मिश्रा, आरक्षी हरवेन्दर सिंह और कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।

टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दलहन बाउंड्री के पीछे निर्माण स्थल से गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आगे की जांच जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस की सख्ती रंग लाई
पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से यह स्पष्ट होता है कि कानपुर पुलिस महिला एवं बाल अपराधों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है।

इस गिरफ्तारी से एक बार फिर यह संदेश गया है कि कानून से बचना मुश्किल है और दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को ऐसे अपराधों या अपराधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow