सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार

कानपुर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नशेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की।

जनवरी 12, 2025 - 19:22
 0  6
सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी कर रहे 4 अभियुक्त गिरफ्तार


कानपुर : पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रावतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी कर रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई केडीएमए रोड पर चेकिंग के दौरान की गई, जब पुलिस ने एक ढाबे पर तेज शोरगुल की आवाज सुनी और वहाँ पहुंचे।

पुलिस टीम ने देखा कि ढाबे पर 5-6 लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें शराब पीने से मना किया और समाज पर इसके दुष्प्रभाव के बारे में समझाया, तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम के अधिकारियों के साथ विवाद किया। अभियुक्तों ने अपना नाम गोपाल, अनिरूद्ध, उज्जवल और अनुराग श्रीवास्तव बताया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इस कृत्य के तहत उनके खिलाफ धारा 121(1), 132, 224, 352 बीएनएस और 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow