बर्रा-4 के निवासियों को मिली राहत, वार्ड 67 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शुभारंभ

बर्रा-4 वार्ड 67 में वर्षों बाद इंटरलॉकिंग गली निर्माण कार्य शुरू, पार्षद व नगर निगम की संयुक्त पहल से संभव हुआ

बर्रा-4 के निवासियों को मिली राहत, वार्ड 67 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शुभारंभ
बर्रा-4 के निवासियों को मिली राहत, वार्ड 67 में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शुभारंभ

कानपुर: बर्रा-4 स्थित वार्ड नंबर 67 के ईडब्ल्यूएस क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पिछले दस वर्षों से जिस गली के निर्माण की मांग की जा रही थी, वह अब पूरी होने जा रही है। नगर निगम द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।

गली निर्माण की शुरुआत पूजा-पाठ और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की गई। इस अवसर पर विद्वान आचार्य द्वारा भूमि पूजन कराया गया और कन्या पूजन के बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

क्षेत्रीय निवासी एवं एमएलए ग्रुप से जुड़े सुशील तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्माण कार्य जनता की लंबी मांगों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र द्विवेदी ने लगातार महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त से इस कार्य के लिए पैरवी की थी।

सुशील तिवारी ने इस कार्य में सहयोग देने वाले समाजसेवी और एमएलए ग्रुप के ओनर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि अग्रवाल जी ने खुद उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता दिलवाई।

इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मथानी और सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की उपस्थिति भी अपेक्षित थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते ये सभी गणमान्य व्यक्ति नहीं आ सके।

पार्षद देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस इंटरलॉकिंग गली के निर्माण के लिए शासन से करीब 4 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। ठेकेदार को कार्य सौंपा जा चुका है और निर्माण कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रीमती दीपा द्विवेदी, श्रीमती आराधना तिवारी, विष्णु शुक्ला, रामेश्वर द्विवेदी, पप्पू भदौरिया सहित क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि लंबे समय से जलभराव, कीचड़ और गड्ढों की समस्या से उन्हें जूझना पड़ता था। अब गली बनने से न केवल आवाजाही आसान होगी बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं भी कम होंगी।

वार्ड 67 के इस गली निर्माण कार्य की शुरुआत ने बर्रा-4 के निवासियों को न केवल राहत दी है, बल्कि यह स्थानीय नेतृत्व और प्रशासन की सजगता का भी प्रमाण है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अन्य लंबित विकास कार्यों में भी इसी तरह की तत्परता देखने को मिलेगी।